Scope of Social Media
सोशल मिडिया
या डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ फेसबुक, ट्विटर  पे पोस्ट कर देना, Bulk Mails या  SMS  भेज देना ही नहीं है ये असीम संभावनाओं का महासागर है सिर्फ जाल दिखा के आप मछलियाँ नहीं पकड़ सकते और मोती तो जाल फेकने से भी नहीं मिलेगी।

वैसे तो अधिकतर सोशल नेटवर्किंग टूल्स की यूजर सेवाएं फ्री ऑफ़ कॉस्ट(मुफ्त) होती हैं जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और नेटवर्किंग सुविधाओं का लाभ ले सकें। परन्तु कभी आपने सोचा है की उनकी कमाई का जरिया क्या होता है ? कोई करोड़ों डॉलर लगा के आप को मुफ्त की सेवाएं क्यों देता है ??
तो बात यहाँ पे आप के डिस्प्ले स्क्रीन को बेचने की है आप के मित्रो की तमाम पोस्ट्स के बीच में एक विज्ञापन।
बस आप जैसे करोड़ों फ्री यूजर्स के स्क्रीन पे तमाम पोस्ट के बीच में एक विज्ञापन और इस तरह एक विज्ञापन पहुचता है करोड़ों लोगों तक। जिसके लिए सोशल मीडिया कंपनिया प्रति स्क्रीन डिस्प्ले पे पैसे लेती हैं तो कुछ विज्ञापन के क्लिक पे।

बिज़नेस और सोशल मिडिया

अगर आप सिर्फ एक यूजर हैं तो आप का उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत ही हो सकता है पर अगर आप का बिज़नेस है तो ये आप के लिए असीम संभावनाओं का बाज़ार है बशर्ते आप को आगे बढ़ने और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने की चाह हो, सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल से आप अपने प्रॉफिट को लगभग दुगना कर सकते हैं वो भी ट्रडिशनल मार्केटिंग से लगभग आधे से भी काम खर्च और समय में।

सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है पर अधिकतर लोग इसमें वैसे ही कन्फ्यूज होते हैं जैसे सेल्स और मार्केटिंग में, जबकि दोनों में ज़मीन और आसमान का अंतर है।
‡§Æ‡•á‡§∞‡•á ‡§Ö‡§ó‡§≤‡•á ‡§Ü‡§∞‡•ç‡§ü‡§ø‡§ï‡§≤ “‡§∏‡•ã‡§∂‡§≤ ‡§Æ‡§ø‡§°‡§ø‡§Ø‡§æ ‡§ï‡§æ ‡§∏‡§π‡•Ä ‡§â‡§™‡§Ø‡•ã‡§ó ‡§¨‡§ø‡•õ‡§®‡•á‡§∏ ‡§ï‡•ã ‡§®‡§Ø‡•Ä ‡§â‡§°‡§æ‡§® ‡§¶‡•á‡§®‡•á ‡§ï‡•á ‡§≤‡§ø‡§è “ ‡§Æ‡•á‡§Ç ‡§π‡§Æ ‡§¨‡§§‡§æ‡§è‡§Å‡§ó‡•á ‡§ï‡•Ä ‡§Ü‡§™
1 . सोशल मिडिया का सही उपयोग कैसे करें,
2.  क्या करें और क्या न करें,
3.  विज्ञापन क्यों और कब,
4.  किस बिज़नेस के लिए कैसी सोशल मीडिया मार्केटिंग

अगर आप के मन में कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप यहाँ दे सकते हैं