This is totally a nonsense! HCL is playing over smartly with the Students of Lucknow. How can an IT company Like HCL can loot students for offerings JOB.
Students Must ‪#‎BoycottHCLatLucknow‬.
क्यों नहीं HCL बंगलौर और पुणे में ऐसे प्रोग्राम चला के रूपये मांगती है क्योंकि वहां के स्टूडेंट्स ऐसी कंपनियों को कैंपस के बहार से ही खदेड़ देते हैं।
अगर 2 लाख ट्रेनिंग के नाम पे देके स्टूडेंट्स को जॉब लेना हो तो बहुत से अच्छे ऑप्शन हैं फिर HCL ही क्यों? ऐसा ऑफर हमारे यहाँ के छात्रों के स्वाभिमान और प्रतिभा पे थप्पड़ है जो HCL ने मारा है। अगर HCL को जॉब देना है तो कैंपस ड्राइव करें, पूल कैंपस करें, टेस्ट ले,  जॉब दें  और फिर ऑन जॉब ट्रेनिंग दे।
आईटी कंपनीज़ का ट्रेनिंग के नाम पे पैसे ऐंठने और जॉब का लॉलीपॉप देने का गोरखधंधा बहुत पुराना है।
कृपया किसी भी बहकावे में न आईये। अगर 2 लाख दिए हैं तो पहले जॉब लीजिये वो भी मिनिमम 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ फिर ऑन जॉब ट्रेनिंग लीजिये। और अगर इंटरवियु क्लियर करके जॉब लिया है तो सैलरी से ऑन जॉब ट्रेनिंग फ़ी कटवाइये। क्योंकि यही सही तरीका है। पर यहाँ HCL आप से बिना किसी मिनिमम सैलरी पैकेज या पोजीशन को बताये आप से 2 लाख माँग रही है। जिसका कोई भविष्य नहीं है। ट्रेनिंग के बाद जॉब तो दे देंगे पर कभी भी निकल देंगे नॉन परफॉर्मर बता के। वैसे कोई भी अच्छी आईटी कंपनी ऐसे हतकंडो में नहीं पड़ती। इसपे तत्काल रोक लगनी चाहिए और सरकार को जवाब तलब करना चाहिए। आखिरकार बच्चों के भविष्य का सवाल है। कृपया ऐसे किसी झांसे में न आएं।
Shame on HCL guys.
#‎BoycottHCLatLucknow‬. #‎Boycott_HCL_Training_Program_At_Lucknow
News Feed: Ref. Indian Express
http://indianexpress.com/article/cities/lucknow/akhileshs-ambitious-i-t-city-project-misses-240-day-deadline-to-begin-work/